हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत 24 जुलाई 2025 को दिल्ली में मुस्लिम धर्मगुरुओं, बुद्धिजीवियों और नेताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में आयोजित होगी। संघ के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, इस संवाद का उद्देश्य आपसी विश्वास बढ़ाना, सामाजिक समरसता को मजबूत करना और विभिन्न धर्मों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना है।
इस बैठक में संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी भाग लेंगे, जिनमें महासचिव दत्तात्रेय होसबले, संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल, रामलाल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार प्रमुख हैं। मुस्लिम समुदाय की ओर से ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख मौलाना उमर अहमद इलियासी सहित अन्य प्रमुख धर्मगुरु शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक लंबे समय से तैयार चल रही है और इसका उद्देश्य धार्मिक सहअस्तित्व और ‘एक भारत’ की भावना को प्रोत्साहित करना है। RSS प्रमुख इससे पहले भी मुस्लिम समुदाय के साथ संवाद करते रहे हैं। वर्ष 2022 में भी मोहन भागवत ने दिल्ली की एक मस्जिद और मदरसे का दौरा किया था और मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की थी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल देश में भाईचारे और संवाद की नई मिसाल पेश कर सकती है। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब देश में सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिक एकता को लेकर बहस तेज है। अब देखना यह होगा कि इस संवाद का सामाजिक स्तर पर क्या प्रभाव पड़ता है।