हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
वाराणसी, 9 अक्टूबर: समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न खंडों से आगामी एमएलसी चुनाव के लिए अपने 5 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस बार शिक्षकों और स्नातक वर्ग दोनों के लिए उम्मीदवारों को उतारा है।
वाराणसी-मिर्जापुर खंड से लाल बिहारी यादव को शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, गोरखपुर-फैजाबाद खंड से कमलेश को शिक्षक एमएलसी उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया।
स्नातक वर्ग के लिए इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉ. मानसिंह और वाराणसी-मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। लखनऊ खंड से कांति सिंह को स्नातक एमएलसी प्रत्याशी घोषित किया गया है।
सपा का यह कदम आगामी चुनाव में अपने दावों को मजबूत करने और शिक्षकों व स्नातक वर्ग में अपनी पकड़ बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि ये उम्मीदवार क्षेत्र के लोगों के विश्वास और समर्थन के योग्य हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन उम्मीदवारों की छवि और संगठनात्मक ताकत सपा के लिए चुनाव में अहम भूमिका निभा सकती है। इसके साथ ही, सपा ने उम्मीदवारों के चयन में स्थानीय समस्याओं और शिक्षा क्षेत्र की जरूरतों को भी ध्यान में रखा है।
इस घोषणा के बाद सपा समर्थकों और क्षेत्रीय नेताओं में उत्साह का माहौल है, और सभी प्रत्याशियों ने चुनावी तैयारियों को जोर-शोर से शुरू कर दिया है।
















