हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11 मई : 2025,
गोरखपुर | रविवार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में योगगुरु परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर स्मृति भवन निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। करीब ₹27.68 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्मृति भवन से गोरखपुर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “सुरक्षा और कानून-व्यवस्था ही विकास की नींव हैं। 2017 से पहले माफिया और भ्रष्टाचारियों की समानांतर सत्ता थी, लेकिन अब कोई बेटियों या व्यापारियों को परेशान करेगा तो उसे यमराज के घर पहुंचाने में देर नहीं लगेगी।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मृति भवन का निर्माण कार्य डेढ़ साल में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। सांसद रविकिशन ने कहा कि यह परियोजना अमेरिका तक गूंजेगी, क्योंकि योगानंद जी के अनुयायी पूरी दुनिया में हैं।
सीएम योगी ने परमहंस योगानंद के वैश्विक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने ‘क्रिया योग’ और अपनी आत्मकथा ‘Autobiography of a Yogi’ के माध्यम से भारत की आध्यात्मिक शक्ति को विश्वभर में पहुँचाया। यह स्मृति भवन उनके योगदान और विरासत को सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।