हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 19 नवंबर 2025 : प्रदेश सरकार के नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर हुई, जिसमें उन्हें शराब, गांजा, अफीम, चरस, कफ सिरप, डाइल्यूट, कुट्टू और टिंचर जैसे मादक पदार्थों से दूर रहने का आग्रह किया गया। वक्ताओं ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है, बल्कि समाज को भी अंदर से खोखला कर देता है। नशे का सेवन अपराध, पारिवारिक विवाद, आर्थिक नुकसान और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है, जिससे व्यक्ति का सामाजिक सम्मान भी प्रभावित होता है।

कार्यक्रम में नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रविंद्र पाल सिंह तोमर ने विद्यार्थियों से स्वास्थ्य, जागरूकता और सशक्त भविष्य के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी समाज की रीढ़ है और उनका सही मार्ग पर चलना ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करता है।
जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ता है, जब युवा नशे से दूरी बनाकर सकारात्मक दिशा अपनाते हैं। उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्परिणाम विस्तार से समझाते हुए नशा मुक्त समाज के निर्माण में भागीदारी करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक अभिषेक कुमार वत्स, मनोज कुमार, वरुण नायक, सुनील वर्मा एवं सविता रानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु संकल्प लिया।













