• Home
  • अलीगढ
  • विश्व एड्स दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सफल, जागरूकता को मिली नई दिशा
Image

विश्व एड्स दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सफल, जागरूकता को मिली नई दिशा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 01 दिसंबर 2025। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम “बाधाएं दरकिनार, एचआईवी पर सशक्त प्रहार” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल विशेषज्ञों, सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवकों ने व्यापक भागीदारी निभाई।

मुख्य अतिथि एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव नितिन श्रीवास्तव ने कहा कि एचआईवी-एड्स जैसी बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय जागरूकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज में फैली भ्रांतियों और गलत धारणाओं को दूर कर सुरक्षित जीवनशैली अपनाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से जागरूक रहने की सलाह दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआईवी नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि समुदाय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग जांच और उपचार सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने कहा कि टीबी और एचआईवी दोनों गंभीर रोग हैं और इनकी रोकथाम के लिए समेकित प्रयास किए जा रहे हैं। समय पर जांच, सही उपचार और नियमित फॉलोअप से मरीजों को स्वस्थ जीवन प्रदान किया जा सकता है।

माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ. सुमित वार्ष्णेय ने बताया कि जिले के सभी आईसीटीसी केंद्र पूरी तरह सक्रिय हैं और निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि समय पर जांच कर संक्रमण को रोका जा सकता है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने कहा कि एचआईवी जागरूकता को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिए दिशा संस्था, स्वयंसेवकों और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार कार्यरत हैं।

कार्यक्रम का संचालन सीपीएम शाइस्ता बदर ने किया। कार्यक्रम में डीपीटीसी नीम अहमद, अरविंद कुमार, डीपीपीएमसी पीयूष अग्रवाल, डेविड कुमार शाही, सीएसओ ललित त्यागी, जिला क्षय रोग केंद्र स्टाफ, आईसीटीसी, एसएसके स्टाफ तथा दिशा संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों को जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top