• Home
  • Delhi
  • नौ लाख लंबित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी, कहा- न्याय में देरी न्याय से इंकार के समान
Image

नौ लाख लंबित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी, कहा- न्याय में देरी न्याय से इंकार के समान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

नई दिल्ली, एजेंसी। देशभर की अदालतों में करीब नौ लाख निष्पादन याचिकाओं के लंबित रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। शीर्ष अदालत ने इस स्थिति को “बेहद निराशाजनक और चिंताजनक” बताते हुए कहा कि यदि किसी डिक्री को लागू करने में वर्षों लग जाते हैं, तो यह न्याय की विफलता मानी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी उस समय आई जब वह अपने 6 मार्च 2025 के आदेश की अनुपालना की समीक्षा कर रही थी।

गौरतलब है कि निष्पादन याचिका वह आवेदन होती है, जो किसी वाद में आदेश पारित होने के बाद उसके पालन के लिए दायर की जाती है। अदालत ने मार्च में ही देशभर के हाईकोर्टों को निर्देश दिया था कि वे अपने अधीनस्थ दीवानी अदालतों को लंबित निष्पादन याचिकाएं छह माह के भीतर निपटाने के आदेश दें। साथ ही कहा गया था कि यदि देरी होती है, तो संबंधित न्यायिक अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि किसी भी निर्णय का मूल्य तभी है जब उसे समय पर लागू किया जाए। अदालत ने कहा कि यदि आदेशों के क्रियान्वयन में वर्षों बीत जाएं, तो यह न्याय प्रक्रिया पर ही प्रश्नचिह्न खड़ा कर देता है। कोर्ट ने उच्च न्यायालयों से इस मुद्दे पर गंभीरता से निगरानी रखने और नियमित रूप से अनुपालना रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

शीर्ष अदालत का यह रुख न्यायिक प्रणाली में लंबित मामलों की बढ़ती समस्या की ओर संकेत करता है। आंकड़ों के अनुसार, देशभर में लगभग 9 लाख से अधिक निष्पादन याचिकाएं अभी तक निपटाई नहीं गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी कि यदि सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो जनता का न्यायपालिका में भरोसा कमजोर हो सकता है।

Releated Posts

16 साल बाद पकड़ा गया बिंदापुर हत्याकांड का आरोपी, बन गया था सेल्समैन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली के बिंदापुर इलाके में हुए एक जघन्य हत्याकांड के 16 साल बाद पुलिस ने…

अमेरिका में शटडाउन से हवाई सेवाएं ठप, 6,000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन ने देशभर की हवाई सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित…

महिला ने कोर्ट से छिपाई सैलरी, मद्रास हाईकोर्ट ने घटाया गुजारा भत्ता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट में एक महिला द्वारा अपनी वास्तविक आय छिपाने का मामला सामने आया है।…

69 लाख पेंशनर्स को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा, कर्मचारी संघ ने जताया ऐतराज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th CPC)…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top