हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश — थाना पिसावा क्षेत्र के गांव सहजपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज के रूप में दस लाख रुपये की मांग कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया गया और अंततः उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और ससुराल पक्ष से पूछताछ जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका की शादी को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था और वह अपने ससुराल में अक्सर तनाव में रहती थी। मामले ने क्षेत्र में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है और महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।