• Home
  • अलीगढ
  • मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत दोरऊ और निजामतपुर बोरेना में स्वाबलंबन कैंप आयोजित
Image

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत दोरऊ और निजामतपुर बोरेना में स्वाबलंबन कैंप आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 09 दिसंबर 2025 : मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को ब्लॉक चंडौस की ग्राम पंचायत दोरऊ और ब्लॉक धनीपुर की ग्राम पंचायत निजामतपुर बोरेना में स्वाबलंबन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान कर उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था।

कैंप में महिला कल्याण विभाग की टीम ने कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर सेवाओं सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की पात्रता, लाभ, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया को सरल और स्पष्ट भाषा में समझाया, जिससे ग्रामीण महिलाओं में सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता में वृद्धि हुई।

कार्यक्रम के दौरान हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन से सुश्री वंदना शर्मा ने महिलाओं से संवाद स्थापित किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ तभी मिल सकता है जब महिलाएं स्वयं पहल कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और आगे आकर आवेदन करें। उन्होंने महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का आग्रह किया।

कैंप में उपस्थित महिलाओं ने विभिन्न योजनाओं को लेकर प्रश्न पूछे, जिनका विभागीय अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक समाधान किया। महिलाओं ने बताया कि ऐसे कैंप उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होते हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी का अभाव अक्सर बड़ी बाधा बन जाता है।

कार्यक्रम का समापन महिलाओं को महिला हेल्पलाइन 1090, 181, बाल संरक्षण हेल्पलाइन 1098 सहित विभिन्न आपातकालीन सेवाओं की जानकारी देकर किया गया। अधिकारियों ने महिलाओं से अपील की कि वे इन सेवाओं का प्रयोग निडर होकर करें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें।

Releated Posts

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन अलीगढ़, 22 दिसंबर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में सैनिक कल्याण से लेकर प्रशासनिक बैठकों तक अहम निर्णय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 : जिले में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा आमजन से जुड़ी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ 1 क्लिक पर 18-12-2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जेएन मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में ग्राम-नेगेटिव संक्रमण के बढ़ते खतरे पर व्याख्यान अलीगढ़, 18…

ByByHindustan Mirror NewsDec 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top