हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ 05 दिसम्बर 2025 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) परीक्षा 06 दिसंबर को जिले में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां 11808 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे।
परीक्षा के संचालन को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सभी केंद्रों पर सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी और नकलविहीन वातावरण में संपन्न हो सके।
दो पालियों में परीक्षा
टीजीटी परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
- प्रथम पाली: सुबह 09:00 से 11:00 बजे तक
- द्वितीय पाली: दोपहर 03:00 से 05:00 बजे तक
प्रथम पाली में सभी 21 परीक्षा केंद्रों पर 9600 परीक्षार्थी, जबकि दूसरी पाली में 05 परीक्षा केंद्रों पर 2208 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, पेयजल सुविधा और निगरानी के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
21 परीक्षा केंद्र शामिल
जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र इस प्रकार हैं—
नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, चंपा अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज, उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज, धर्म समाज इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज छेरत, डीएवी इंटर कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, श्री महेश्वर इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, टीकाराम कन्या महाविद्यालय, श्री महेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज, धर्मसमाज महाविद्यालय, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज तथा अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज।
प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और प्रवेश पत्र व पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी तथा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।













