हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
गाजा में पिछले दो वर्षों से जारी खूनी संघर्ष के बीच आखिरकार शांति की एक किरण दिखाई दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात गाजा पीस प्लान के पहले फेज का ऐलान करते हुए बताया कि इजरायल और हमास के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं। इस समझौते के तहत जल्द ही सभी इजरायली बंधकों और कैदियों को रिहा किया जाएगा।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब सभी बंधक बहुत जल्द रिहा होंगे और इजरायल अपने सैनिकों को सीमित क्षेत्र तक वापस बुलाएगा। यह स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम है।”
इस शांति योजना में कतर, मिस्र और तुर्की ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी व्यक्तिगत रूप से वार्ता में शामिल रहे। चर्चाएं मिस्र के रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में चलीं, जहां बंधकों की रिहाई और युद्धविराम पर सहमति बनी।
7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले ने इजरायल को झकझोर दिया था, जिसमें लगभग 1200 नागरिकों की हत्या और 250 से अधिक लोगों का अपहरण हुआ था। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा में भीषण सैन्य अभियान चलाया, जिससे अब तक करीब 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस समझौते को “कूटनीतिक और नैतिक विजय” बताया। उन्होंने कहा, “हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हमारे सभी बंधक स्वदेश नहीं लौट आते। राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व और साझेदारी से ही यह ऐतिहासिक मोड़ आया है।”
हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक, यह सिर्फ पहला चरण है। अब भी गाजा के निरस्त्रीकरण और भविष्य के शासन ढांचे को लेकर कई सवाल बाकी हैं। फिर भी यह समझौता पश्चिम एशिया में लंबे समय से चल रहे रक्तपात को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।