1. प्रो. अशिम कुमार घोष – हरियाणा के नए राज्यपाल
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने प्रो. अशिम कुमार घोष को हरियाणा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया है। वे 1999–2002 में पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं और एक विद्वान राजनीति शास्त्र के प्रोफ़ेसर थे Navbharat Times। राज्यपाल पद की नियुक्ति 14 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी, और वे पूर्व राज्यपाल बंदरू दत्तात्रेय की जगह लेंगे, जिन्हें जुलाई 2021 में नियुक्त किया गया था ।
2. पुषपाती अशोक गजपति राजू – गोवा के नए राज्यपाल
पुषपाती अशोक गजपति राजू, जिन्हें आमतौर पर TDP के वरिष्ठ नेता के रूप में जाना जाता है, उन्हें गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वे 2014–2018 तक केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हैं और पूर्व में आंध्र प्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण विभाग संभाले आहे । राजू गोवा के 23वें राज्यपाल बने और यह पद भी 14 जुलाई 2025 से कार्यकारी होगा, वे पी एस श्रीधरन पिल्लै का स्थान लेंगे ।
3. कविंदर गुप्ता – लद्दाख के नए उपराज्यपाल
कविंदर गुप्ता, जो जम्मू‑कश्मीर में पूर्व उपमुख्यमंत्री, विधानसभा स्पीकर और जम्मू के मेयर रह चुके हैं, को लद्दाख के नए उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) के रूप में नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति सीमावर्ती क्षेत्र में विकास और प्रशासनिक सुधारों में सुधार के लिए की गई मानी जा रही है। यह नियुक्ति भी 14 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी Sarkaritel.com+1Navbharat Times+1।
4. ब्रिगेडियर (डॉ.) बी. डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) – लद्दाख उपराज्यपाल पद से इस्तीफा
राष्ट्रपति ने ब्रिग (डॉ.) बी. डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) का लद्दाख उपराज्यपाल पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मिश्रा 19 फरवरी 2023 से इस पद पर थे और उनके कार्यकाल के दौरान लद्दाख UT के प्रशासनिक गठन में विशेष भूमिका रही थी The Federal+2