हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। जिला कारागार में भाई दूज का पर्व भावनाओं से भरा माहौल लेकर आया। जेल परिसर में बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर, आरती उतारकर और मिष्ठान खिलाकर प्रेम का प्रतीक यह त्योहार मनाया। इस दौरान कई बहनों की आंखें आंसुओं से भर आईं और वे अपने भाइयों को देखकर भावुक होकर रो पड़ीं।

योगी सरकार के निर्देश पर कारागार प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं कीं, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। जेलर कमलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के आदेशानुसार बहनों और भाइयों के मिलने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। कारागार के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लगीं, लेकिन बहनों के चेहरे पर अपने भाइयों से मिलने की खुशी झलक रही थी।
कारागार में पहुंची बहनों ने प्रशासन की सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने त्योहार के इस मौके को यादगार बना दिया। भाई दूज का यह मिलन पर्व अलीगढ़ की जिला जेल में एक भावुक और अनुकरणीय दृश्य बन गया।

















