हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 22 अगस्त 2025 । जिले में 23 अगस्त को दो महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहे हैं। एक ओर जहां रिमोट सेंसिंग तकनीक पर आधारित कार्यशाला का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आशा सम्मेलन का आयोजन कृष्णांजलि नाट्यशाला में होगा। दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रशासनिक व स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व आधुनिक बनाना है।
रिमोट सेंसिंग कार्यशाला
जिला अर्थ संख्या अधिकारी ए.के. दीक्षित ने जानकारी दी कि शनिवार, 23 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे से जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन्स सेंटर द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों द्वारा जीआईएस तकनीक (Geographical Information System) का उपयोग कर जिले के लिए तैयार किए गए डिजिटल डेटाबेस का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। जीआईएस तकनीक से न केवल प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी, बल्कि योजनाओं की सटीक निगरानी और संसाधनों के बेहतर प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।
अधिकारियों को इस अवसर पर तकनीक की उपयोगिता और व्यवहारिक पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे कार्यशाला में प्रतिभाग कर इस आधुनिक तकनीक की जानकारी प्राप्त करें और अपने कार्यों में इसे अपनाएं।
आशा सम्मेलन
इसी दिन सुबह 10 बजे से जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से कृष्णांजलि नाट्यशाला में आशा सम्मेलन का आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी, जबकि शहर विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
आशा सम्मेलन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना और उनके अनुभवों से सीख लेते हुए जन स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना है। इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं और सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी।
सार
23 अगस्त को अलीगढ़ में होने वाले ये दोनों आयोजन—एक ओर प्रशासनिक तकनीक को आधुनिक स्वरूप देने वाला रिमोट सेंसिंग कार्यशाला और दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने वाला आशा सम्मेलन—जिले के समग्र विकास की दिशा में अहम कदम साबित होंगे।