हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025:फिरोजाबाद,
फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश — जनपद फिरोजाबाद में बृहस्पतिवार तड़के आए तेज तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक आठ माह की गर्भवती महिला और एक किसान शामिल हैं। प्रशासन ने दोनों ही मामलों में तहसील स्तर की टीमें घटनास्थल पर भेज दी हैं और शासन को राहत राशि मुहैया कराने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है।
पहली घटना: आठ माह की गर्भवती महिला की मौत
अपर जिलाधिकारी (एडीएम) विशू राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली घटना तहसील सदर क्षेत्र के नारखी थाना अंतर्गत गांव दौलतपुर में घटी। गांव की रहने वाली ललिता देवी (30), पत्नी धर्मेंद्र, खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गईं। परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुखद पहलू यह रहा कि ललिता देवी आठ माह की गर्भवती थीं।
दूसरी घटना: किसान की खेत में हुई मौत
दूसरी घटना थाना जसराना क्षेत्र के गांव चनारी की है, जहां पदम वीर सिंह (32) नामक किसान खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एडीएम विशू राजा ने बताया कि दोनों स्थानों पर तहसील की टीम भेजी गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से सहायता राशि दिलाने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
बिजली गिरने की घटनाएं बनीं चिंता का विषय
फिरोजाबाद में हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल है। प्रशासन द्वारा लोगों को खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और खेतों या खुले स्थानों में काम न करने की अपील की गई है।