• Home
  • Delhi
  • पाकिस्तान में बेरोजगारी का विस्फोट: हर तीसरा युवा बेरोजगार, महिलाएं झेल रहीं दोहरी मार
Image

पाकिस्तान में बेरोजगारी का विस्फोट: हर तीसरा युवा बेरोजगार, महिलाएं झेल रहीं दोहरी मार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है और बेरोजगारी ने ऐतिहासिक स्तर छू लिया है। देश की डिजिटल जनगणना के मुताबिक, 24 करोड़ की आबादी में करीब 1 करोड़ 87 लाख युवा बेरोजगार हैं। यानी हर तीसरा युवा या तो नौकरी की तलाश में है या निराश होकर घर बैठ गया है। कुल बेरोजगारी दर 7.8% से ऊपर पहुंच चुकी है, जो देश की आर्थिक कमजोरी को उजागर करती है।

युवाओं की टूटी उम्मीदें
‘पाकिस्तान ऑब्जर्वर’ की रिपोर्ट बताती है कि 15 से 35 वर्ष के करीब एक-तिहाई युवा न पढ़ाई में हैं, न ट्रेनिंग में और न ही किसी रोजगार से जुड़े हैं। ये ‘NEET’ श्रेणी के युवा समाज से कटते जा रहे हैं। देश के 17 करोड़ कामकाजी लोगों में लगभग 11% के पास कोई काम नहीं है, जिससे सामाजिक असंतुलन बढ़ रहा है।

महिलाओं की बदतर स्थिति
पाकिस्तान में महिला श्रम भागीदारी दर बेहद कम है। जो महिलाएं काम करती भी हैं, वे असंगठित क्षेत्रों या घरेलू कार्यों तक सीमित हैं। सुरक्षा और सम्मानजनक माहौल की कमी के कारण महिलाएं कार्यबल में शामिल नहीं हो पा रहीं।

शिक्षा और महंगाई बनी वजह
पुरानी शिक्षा प्रणाली, तकनीकी प्रशिक्षण की कमी और महंगाई ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। 2022 से 2025 तक की बाढ़ों, विदेशी मुद्रा संकट और कमजोर औद्योगिक नीति ने रोजगार सृजन की संभावनाएं खत्म कर दी हैं। अब देश में रोजगार दर घटकर केवल 52% रह गई है, जो पाकिस्तान की डगमगाती अर्थव्यवस्था की सच्ची तस्वीर पेश करती है।

Releated Posts

16 साल बाद पकड़ा गया बिंदापुर हत्याकांड का आरोपी, बन गया था सेल्समैन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली के बिंदापुर इलाके में हुए एक जघन्य हत्याकांड के 16 साल बाद पुलिस ने…

अमेरिका में शटडाउन से हवाई सेवाएं ठप, 6,000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन ने देशभर की हवाई सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित…

महिला ने कोर्ट से छिपाई सैलरी, मद्रास हाईकोर्ट ने घटाया गुजारा भत्ता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट में एक महिला द्वारा अपनी वास्तविक आय छिपाने का मामला सामने आया है।…

69 लाख पेंशनर्स को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा, कर्मचारी संघ ने जताया ऐतराज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th CPC)…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top