• Home
  • UP
  • यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 : घोषित हुई डेटशीट, अब करें पक्की तैयारी!
Image

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 : घोषित हुई डेटशीट, अब करें पक्की तैयारी!

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की वार्षिक परीक्षा 2026 की समय-सारणी (Date Sheet) जारी कर दी है। इस बार की परीक्षाएँ 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 10 मार्च 2026 तक चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी —

  • प्रथम पाली: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक
  • द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक।

इस बार परीक्षाएँ 15 कार्यदिवसों में संपन्न होंगी। पिछले वर्ष ये मात्र 12 कार्यदिवसों में समाप्त हुई थीं।

🗓 इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 का कार्यक्रम (मुख्य विषयवार)

तिथिदिनसमयविषय
18 फरवरी 2026 (बुधवार)प्रातः 8:30 से 11:45सामान्य हिन्दी
19 फरवरी 2026 (गुरुवार)दोपहर 2:00 से 5:15नागरिक शास्त्र, संस्कृत, कृषि शस्य विज्ञान (भाग-1 एवं भाग-2)
20 फरवरी 2026 (शुक्रवार)प्रातः 8:30 से 11:45इतिहास
21 फरवरी 2026 (शनिवार)दोपहर 2:00 से 5:15अर्थशास्त्र, संगीत गायन/वादन, नृत्यकला
23 फरवरी 2026 (सोमवार)प्रातः 8:30 से 11:45रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान
24 फरवरी 2026 (मंगलवार)दोपहर 2:00 से 5:15भूगोल
25 फरवरी 2026 (बुधवार)प्रातः 8:30 से 11:45भौतिक विज्ञान, सैन्य विज्ञान
26 फरवरी 2026 (गुरुवार)दोपहर 2:00 से 5:15चित्रकला, आलेखन, चित्रकला प्रविधिक
27 फरवरी 2026 (शुक्रवार)प्रातः 8:30 से 11:45मानव विज्ञान, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंग्ला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली
28 फरवरी 2026 (शनिवार)दोपहर 2:00 से 5:15मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
7 मार्च 2026 (शनिवार)प्रातः 8:30 से 11:45सामान्य आधारित विषय (व्यावसायिक वर्ग हेतु)
9 मार्च 2026 (सोमवार)दोपहर 2:00 से 5:15गृहविज्ञान, कंप्यूटर, बैंकिंग, स्वास्थ्य देखभाल, सुरक्षा, पर्यटन, खुदरा व्यापार आदि व्यावसायिक विषय
10 मार्च 2026 (मंगलवार)प्रातः 8:30 से 11:45गणित
व्यावसायिक शिक्षा वर्ग के लिए विषय

इस वर्ष इंटर के व्यावसायिक (Vocational) शिक्षा वर्ग I के लिए विशेष विषय शामिल किए गए हैं —
काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प, सिलाई शिल्प, पाक शास्त्र (कुकरी), फल एवं खाद्य संरक्षण, परिधान रचना, टेक्सटाइल डिजाइन, बैंकिंग, एकाउंटेंसी, आशुलिपि, विपणन कला, रेडियो एवं टेलीविजन, कंप्यूटर तकनीक, मोबाइल रिपेयरिंग, डेयरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, पौधशाला प्रबंधन, भूमि संरक्षण, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थ केयर, सुरक्षा, खुदरा व्यापार आदि।

परीक्षा की मुख्य बातें
  • परीक्षा अवधि: 15 कार्यदिवस
  • कुल पाली: दो (सुबह और शाम)
  • हाई स्कूल और इंटर दोनों की परीक्षा एक साथ होंगी।
  • छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुँचना अनिवार्य होगा।
  • इस बार कठोर अनुशासन लागू किया जाएगा, और सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV व हाई-टेक निगरानी रहेगी।
छात्र क्या करें अब
  1. रिवीजन पर ध्यान दें: अब समय पूरे सिलेबस की पुनरावृत्ति का है।
  2. मॉक टेस्ट हल करें: समय प्रबंधन के लिए यह जरूरी है।
  3. पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें।
  4. व्यावहारिक विषयों की तैयारी विशेष रूप से करें।
  5. स्वास्थ्य का ध्यान रखें: पर्याप्त नींद और पौष्टिक आहार परीक्षा सफलता में मददगार हैं।

यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 की यह समय सारिणी छात्रों के लिए एक स्पष्ट दिशा प्रदान करती है। अब परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जिन छात्रों ने कोर्स पूरा कर लिया है, उन्हें अब रिवीजन और प्रैक्टिस पर फोकस करना चाहिए। 18 फरवरी से शुरू होने वाली यह परीक्षा मार्च के दूसरे सप्ताह तक चलेगी। मेहनत और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करें — सफलता निश्चित है।

Releated Posts

उत्तर प्रदेश में 22 PCS अफ़सरों का तबादला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 22 पीसीएस (PCS)…

ByByHindustan Mirror NewsDec 24, 2025

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सदन में पेश हुआ 24,486.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, विकास योजनाओं पर खास फोकस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में 24,486.98 करोड़ रुपये…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सिरप माफियाओं पर बुलडोजर चलेगा, तब चिल्लाना नहीं-योगी

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान कफ सिरप के मुद्दे पर सत्ता पक्ष…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top