हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025,
मेरठ, उत्तर प्रदेश – परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंचनपुर घोपला गांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद की ओर जा रहे विशेष समुदाय के लगभग ढाई सौ लोगों को ग्रामीणों ने गांव के बाहर ही रोक लिया, जिससे मौके पर भारी हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
क्या है मामला
बताया गया कि हर शुक्रवार को रैपिड रेल प्रोजेक्ट में काम करने वाले, दिल्ली रोड और आसपास की दुकानों में कार्यरत विशेष समुदाय के लोग गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि नमाज के बाद लौटते समय कुछ युवक रास्ते में हुड़दंग मचाते हैं और स्टंट करते हैं, जिससे गांव का माहौल बिगड़ता है।
पिछले शुक्रवार को एक युवक को नमाज पढ़कर लौट रहे युवक की बाइक ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
इस शुक्रवार को जब दर्जनों युवक नमाज के लिए गांव में दाखिल हो रहे थे, तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और वापस जाने के लिए कहा। इस पर नमाजियों ने मस्जिद में नमाज पढ़ने की बात कही, जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला हंगामे तक पहुंच गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना पर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया गया। ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत (तहरीर) दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है।
नमाजियों की सफाई
मस्जिद पहुंचे इमामुद्दीन ने बताया कि गांव के आसपास कोई और मस्जिद नहीं है, इसलिए लोग जुमे की नमाज के लिए घोपला गांव की मस्जिद में आते हैं। उन्होंने कहा कि नमाजी तहजीब से नमाज पढ़कर लौटते हैं और किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करते।
प्रशासन की भूमिका
पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा है कि दोनों पक्षों से बातचीत के आधार पर जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।