• Home
  • Delhi
  • विराट कोहली ने लंदन में किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर खुलासा
Image

विराट कोहली ने लंदन में किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर खुलासा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 0९ जुलाई 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इन दिनों लंदन प्रवास पर हैं। हाल ही में वे विंबलडन 2025 में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नोवाक जोकोविच का मुकाबला देखते नजर आए। इसके अलावा कोहली ने युवराज सिंह की संस्था ‘You We Can Foundation’ द्वारा आयोजित एक चैरिटी डिनर में भी शिरकत की, जहां टीम इंडिया के पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी समेत कई अंतरराष्ट्रीय दिग्गज मौजूद थे।

इस कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने टेस्ट संन्यास पर टिप्पणी की। जब एक फैन ने कहा कि लोग उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मिस कर रहे हैं, तो कोहली ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, “मैंने अभी दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को रंगा है। जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ लो कि अब समय आ गया है।” उनकी इस टिप्पणी को उनके टेस्ट करियर को अलविदा कहने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

इस मौके पर विराट कोहली ने युवराज सिंह के साथ अपने गहरे रिश्ते पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने भारत के लिए खेलना शुरू किया, तब युवराज, हरभजन सिंह और जहीर खान ने उन्हें अपने संरक्षण में लिया और क्रिकेट के शुरुआती दिनों में मार्गदर्शन दिया। कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज के बेहतरीन प्रदर्शन और उसके बाद कैंसर से लड़ाई को याद करते हुए कहा कि उनके लिए युवराज हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। यह घोषणा उन्होंने रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के पांच दिन बाद इंस्टाग्राम पर एक विस्तृत पोस्ट के ज़रिये की थी। कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। उनके नाम 30 शतक, 31 अर्धशतक और रिकॉर्ड 7 दोहरे शतक दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन रहा।

कोहली का यह संन्यास भारतीय क्रिकेट के एक स्वर्णिम युग के अंत का प्रतीक है, लेकिन उनके शानदार योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

Releated Posts

यूपी की आईएएस, रानी नागर की नौकरी पर खतरा

हरियाणा सरकार ने जबरिया रिटायरमेंट को भेजा प्रस्ताव नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले…

मुरादाबाद के सबीह खान को एप्पल ने बनाया नया COO

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 0९ जुलाई 2025 नई दिल्ली: विश्व की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने सबीह खान को…

धोखाधड़ी में 25 साल बाद सीबीआई को मिली मोनिका कपूर,अमेरिका से प्रत्यर्पण कर लाई गई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 09 जुलाई 2025 नई दिल्ली: सीबीआई को 25 साल से फरार चल रही एक महिला…

गुजरात में टूटा पुल : 9 की मौत, सरकार और विपक्ष आमने-सामने

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 0९ जुलाई 2025 गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बुधवार को एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top