• Home
  • UP
  • यूपी में शिक्षामित्रों की मूल विद्यालय में वापसी का रास्ता साफ
Image

यूपी में शिक्षामित्रों की मूल विद्यालय में वापसी का रास्ता साफ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए मूल विद्यालय में वापसी, स्थानांतरण और समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को जारी आदेश के बाद करीब 1 लाख 45 हजार 495 शिक्षामित्रों में से लगभग 40 हजार को सीधा लाभ मिलने की संभावना है। विशेष रूप से वे महिला शिक्षामित्र, जो विवाह के बाद दूसरे जिलों में स्थानांतरित हो गई थीं, अब अपने मूल विद्यालय या निकटस्थ विद्यालय में तैनाती प्राप्त कर सकेंगी।

नए शासनादेश के अनुसार पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। पहले चरण में सभी जिलों में तैनात शिक्षामित्रों से विकल्प-सूचनाएं प्राप्त की जाएंगी। विकल्पों के परीक्षण और मूल्यांकन के बाद उन्हें मूल विद्यालय में वापसी, स्थानांतरण या समायोजन का लाभ दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने इस आदेश पर जल्द अमल की मांग की है। संघ के अध्यक्ष शिव शुक्ला ने कहा कि सरकार को इसे शीघ्र लागू कर शिक्षामित्रों को राहत देनी चाहिए।

शासनादेश में यह स्पष्ट किया गया है कि जो शिक्षामित्र अपनी वर्तमान तैनाती पर ही बने रहना चाहते हैं, उन्हें वहीं रखा जाएगा। दूसरी ओर, जो पुरुष या अविवाहित महिला शिक्षामित्र अपने मूल विद्यालय में तैनाती चाहते हैं और वहां रिक्ति उपलब्ध है, तो उन्हें वहीं भेजा जाएगा। यदि मूल विद्यालय में पद रिक्त न हो, तो उसी ग्राम सभा, ग्राम पंचायत या वार्ड के किसी अन्य विद्यालय में तैनाती दी जाएगी।

यह निर्णय हजारों शिक्षामित्रों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है और शिक्षा व्यवस्था में स्थिरता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Releated Posts

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सदन में पेश हुआ 24,486.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, विकास योजनाओं पर खास फोकस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में 24,486.98 करोड़ रुपये…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सिरप माफियाओं पर बुलडोजर चलेगा, तब चिल्लाना नहीं-योगी

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान कफ सिरप के मुद्दे पर सत्ता पक्ष…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

1 लाख का इनामी वांटेड एनकाउंटर में ढेर,सुल्तानपुर से हत्याकांड में था फरार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: STF ने गंगोह क्षेत्र में घेराबंदी कर किया ढेर सिराज पर है 30 आपराधिक मुकदमे…

ByByHindustan Mirror NewsDec 21, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top