चेंबर में घुसकर की अभद्र हरकत, पुलिस से शिकायत
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 मार्च: बागपत: बागपत कोतवाली क्षेत्र के कचहरी परिसर में एक महिला अधिवक्ता ने दिल्ली के एक व्यक्ति पर चेंबर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चेंबर में घुसकर की छेड़छाड़
महिला अधिवक्ता के अनुसार, आरोपी व्यक्ति अचानक उनके चेंबर में घुस आया और अभद्र व्यवहार करने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो वह धमकी देकर भाग गया। घटना के बाद अधिवक्ता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस में शिकायत, जांच जारी
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
कचहरी परिसर में सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के बाद कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अधिवक्ताओं ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
4o