• Home
  • आगरा
  • लापता विधायक पोस्टर से सोशल मीडिया पर बवाल: आगरा ग्रामीण की जनता ने जताई नाराजगी
Image

लापता विधायक पोस्टर से सोशल मीडिया पर बवाल: आगरा ग्रामीण की जनता ने जताई नाराजगी

हिन्दुस्तान मिरर | 26 जून 2025

उत्तर प्रदेश के आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री और विधायक बेबी रानी मौर्य इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। क्षेत्रीय जनता में उनकी निष्क्रियता को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है। इसी क्रम में नरेंद्र चाहर नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें मंत्री बेबी रानी मौर्य की फोटो के साथ “लापता विधायक” लिखा गया है।

इस पोस्ट को एक घंटे के भीतर ही 17 से अधिक बार शेयर किया गया, वहीं 30 से अधिक लोगों ने कमेंट कर इस पहल का समर्थन किया। नरेंद्र चाहर के फेसबुक पर 6000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, जिससे यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वह जनता की आवाज उठा रहे हैं और इस पोस्ट को हटाने के लिए दबाव न डाला जाए।

चाहर ने दावा किया कि ग्वालियर रोड पर 200 से अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है और बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा देना चाहिए।

पोस्ट में क्षेत्र की समस्याओं, जनप्रतिनिधियों की उपलब्धता की कमी और विकास कार्यों में निष्क्रियता को उजागर किया गया है। कई लोगों ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय सांसद की निष्क्रियता पर भी नाराजगी जाहिर की है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर के लापता पोस्टर लगाए जा चुके हैं, जो अब आगरा की महापौर हैं। ऐसे में यह कोई पहली बार नहीं है जब जनता ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ असंतोष व्यक्त किया हो।

Releated Posts

दुखद,:अमरोहा में सड़क हादसा: चार MBBS डॉक्टरों की मौत

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अमरोहा में बुधवार को देर रात दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर…

रामपुर जेल में बंद आजम ने पत्नी तंजीम से मिलने से किया इंकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। रामपुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम…

BLO की आत्महत्याओं का मामला सुप्रीम कोर्ट में गूंजा, SIR प्रक्रिया पर कड़े निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान BLOs पर बढ़ते दबाव और आत्महत्या की घटनाओं का…

लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी से यात्रियों का हंगामा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार रात से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top