हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 अलीगढ़
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctors’ Day) को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष की थीम ‘Behind the Mask: Who Heals the Healers’ रही, जिसके अंतर्गत रचनात्मक और छात्र-केंद्रित गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम का आयोजन विभाग के संग्रहालय और संगोष्ठी कक्ष में हुआ, जिसका नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो. उज्मा इरम ने किया। कार्यक्रम में यूजी, पीजी और एमपीएच छात्रों के साथ-साथ चिकित्सकों और रेजिडेंट्स ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर टी-शर्ट पेंटिंग, पिक्शनरी और ‘जस्ट अ मिनट’ (JAM) जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। एमबीबीएस छात्रों गौरव रैजादा, मोहम्मद अशरूल हुदा और अहमद अली सिद्दीकी ने कार्यक्रम की शुरुआत की और थीम को प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे:
- टी-शर्ट पेंटिंग (यूजी): मरियम और आमरा (प्रथम), आलिमा सरताज (द्वितीय), अरहम और नूह (तृतीय)
- पिक्शनरी: प्रणव और तनिष्क (प्रथम), शिफा और अनिका (द्वितीय), एतेसाम और कैफरीन (तृतीय)
- जेएएम: आर्यन सिंह (प्रथम), अनिका (द्वितीय), अरहम व प्रणव (संयुक्त तृतीय)
- पीजी टी-शर्ट पेंटिंग: डॉ. सोहेब व डॉ. ताहिरा (प्रथम), डॉ. रिया व डॉ. मुबाह (द्वितीय)
- पीजी पिक्शनरी: डॉ. रिया और डॉ. प्रभाकरण (द्वितीय)
कार्यक्रम में स्नातक छात्रों द्वारा बनाई गई सुंदर रंगोली ने सबका ध्यान आकर्षित किया और चिकित्सकों के सम्मान में एक कलात्मक श्रद्धांजलि के रूप में सराही गई।
इस आयोजन की सफलता के पीछे डॉ. नेमा उस्मान, डॉ. समीना अहमद और डॉ. दानिश कमाल की प्रमुख भूमिका रही, जिन्हें प्रो. उज्मा इरम का मार्गदर्शन प्राप्त था। आयोजन सचिव के रूप में प्रो. मोहम्मद अथर अंसारी सक्रिय रहे।
इस अवसर पर प्रो. शाह मोहम्मद अब्बास वसीम, डॉ. एम. सलमान शाह, डॉ. सुबूही अफजल, डॉ. सना नवाब, डॉ. कार्तिका पी., डॉ. इरम आबिद सहित कई फैकल्टी और रेजिडेंट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रो. उज्मा इरम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और निर्णायकों का आभार जताया।