• Home
  • अलीगढ
  • AMU कर्मचारी पंडित आशीष शर्मा को तिलक लगाने पर मिल रही धमकियां
Image

AMU कर्मचारी पंडित आशीष शर्मा को तिलक लगाने पर मिल रही धमकियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18जुलाई 2025

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर विवादों में है। विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता पंडित आशीष शर्मा ने संस्थान के भीतर धार्मिक भेदभाव और प्रशासनिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। शर्मा का कहना है कि उन्हें तिलक लगाकर कार्यालय आने पर लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।


क्या है पूरा मामला:

पंडित आशीष शर्मा, जो पिछले सात वर्षों से एएमयू में कार्यरत हैं, ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समीर मुर्सिल खान द्वारा उन्हें बार-बार उनके तिलक को लेकर टोका जाता है। शर्मा के अनुसार, खान ने उन्हें तिलक लगाने पर टिप्पणी करते हुए कहा: “तुम तो नेता हो, काम कौन करेगा? सात महीने से काम नहीं कर रहे हो, तिलक लगाकर दफ्तर क्यों आते हो?”

शर्मा ने जवाब में स्पष्ट किया कि वह अपने सभी कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं और उनके खिलाफ आज तक किसी ने कोई औपचारिक शिकायत नहीं की।

पंडित शर्मा ने कहा कि उन्हें उनके धार्मिक प्रतीकों को लेकर बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही, वेतनवृद्धि और पदोन्नति जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में भी उनके साथ भेदभाव हो रहा है। शर्मा का आरोप है कि जानबूझकर उनके विभाग में बाहरी व्यापारियों को उनसे मिलने से रोका जा रहा है, जबकि अन्य अधिकारियों के पास इस तरह की पाबंदी नहीं है।

शर्मा ने सांसद सतीश गौतम के पुराने बयानों का हवाला देते हुए कहा कि:

“पहले लोग मानते थे कि सांसद सतीश गौतम राजनीति कर रहे हैं, लेकिन आज मैं खुद उस भेदभाव को झेल रहा हूँ।”

पंडित शर्मा ने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार से मुलाकात कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता के साथ कार्य करने का अधिकार मिले।

Releated Posts

नगर निगम का महाबली गरजा, 100 फुटा रोड से अतिक्रमण हटा – वर्ल्ड क्लास सड़क का रास्ता साफ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुख्य संवाददाता । अलीगढ़। सीएम ग्रिड योजनांतर्गत स्वर्ण जयंती नगर की 100 फुटा रोड पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ में पार्किंग व्यवस्था सुधार को लेकर पार्किंग प्रबन्ध समिति की पहली बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में शहर की पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ पुलिस ने 82 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अलीगढ़। थाना गांधीपार्क क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हार्डवेयर कारोबारी शिवम मित्तल के घर हुई करोड़ों की चोरी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़: साध्वी वृंदा किशोरी के भजनों पर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर में द्वितीय गणेश महोत्सव के अंतर्गत आयोजित भजन संध्या में…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top