• Home
  • UP
  • बसपा में बड़ा बदलाव: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बनाया राष्ट्रीय संयोजक
Image

बसपा में बड़ा बदलाव: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बनाया राष्ट्रीय संयोजक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में बड़ा फेरबदल करते हुए पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद का कद और बढ़ा दिया है। अब तक पार्टी में मुख्य कॉर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है। इस फैसले के साथ ही आकाश आनंद को मायावती के बाद पार्टी का दूसरा सबसे बड़ा नेता माना जाने लगा है।

आकाश आनंद लंबे समय से बसपा संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पार्टी के युवाओं से उन्हें खासा समर्थन मिला है और वह लगातार राज्यों में जाकर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे थे। मायावती ने उन्हें राष्ट्रीय संयोजक बनाकर न सिर्फ उनका कद बढ़ाया है, बल्कि आगामी चुनावों की रणनीति में भी उनकी अहम भूमिका सुनिश्चित कर दी है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, मायावती ने यह कदम बसपा में नई ऊर्जा लाने और युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया है। आकाश आनंद का राजनीतिक अनुभव अभी अपेक्षाकृत कम है, लेकिन उन्हें लगातार मायावती का मार्गदर्शन मिलता रहा है। अब वह बसपा की राष्ट्रीय राजनीति में और अधिक सक्रिय होंगे।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम बसपा के भविष्य के नेतृत्व की दिशा तय करता है। मायावती जहां पार्टी की सर्वोच्च नेता बनी रहेंगी, वहीं आकाश आनंद अब उनके सबसे करीबी और ताकतवर सहयोगी के रूप में उभरकर सामने आएंगे। इससे बसपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच यह संदेश गया है कि पार्टी का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

Releated Posts

दुखद,:अमरोहा में सड़क हादसा: चार MBBS डॉक्टरों की मौत

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अमरोहा में बुधवार को देर रात दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर…

रामपुर जेल में बंद आजम ने पत्नी तंजीम से मिलने से किया इंकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। रामपुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम…

BLO की आत्महत्याओं का मामला सुप्रीम कोर्ट में गूंजा, SIR प्रक्रिया पर कड़े निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान BLOs पर बढ़ते दबाव और आत्महत्या की घटनाओं का…

लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी से यात्रियों का हंगामा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार रात से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top