हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में बड़ा फेरबदल करते हुए पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद का कद और बढ़ा दिया है। अब तक पार्टी में मुख्य कॉर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है। इस फैसले के साथ ही आकाश आनंद को मायावती के बाद पार्टी का दूसरा सबसे बड़ा नेता माना जाने लगा है।
आकाश आनंद लंबे समय से बसपा संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पार्टी के युवाओं से उन्हें खासा समर्थन मिला है और वह लगातार राज्यों में जाकर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे थे। मायावती ने उन्हें राष्ट्रीय संयोजक बनाकर न सिर्फ उनका कद बढ़ाया है, बल्कि आगामी चुनावों की रणनीति में भी उनकी अहम भूमिका सुनिश्चित कर दी है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, मायावती ने यह कदम बसपा में नई ऊर्जा लाने और युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया है। आकाश आनंद का राजनीतिक अनुभव अभी अपेक्षाकृत कम है, लेकिन उन्हें लगातार मायावती का मार्गदर्शन मिलता रहा है। अब वह बसपा की राष्ट्रीय राजनीति में और अधिक सक्रिय होंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम बसपा के भविष्य के नेतृत्व की दिशा तय करता है। मायावती जहां पार्टी की सर्वोच्च नेता बनी रहेंगी, वहीं आकाश आनंद अब उनके सबसे करीबी और ताकतवर सहयोगी के रूप में उभरकर सामने आएंगे। इससे बसपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच यह संदेश गया है कि पार्टी का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।