• Home
  • UP
  • आगरा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की धर्मसभा रद्द, अनुमति से कई गुना अधिक पहुंची भीड़
Image

आगरा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की धर्मसभा रद्द, अनुमति से कई गुना अधिक पहुंची भीड़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

आगरा। शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रस्तावित आशीर्वचन कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिया गया। यह कार्यक्रम पहले बीएसएनएल ग्राउंड में होना तय था, लेकिन बाद में इसे फतेहाबाद रोड स्थित राज देवम गार्डन में शिफ्ट कर दिया गया। निर्धारित समय से महज एक घंटे पहले प्रशासन ने इसे स्थगित करने का आदेश जारी किया।

जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए मात्र दो हजार लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन धर्मसभा शुरू होने से पहले ही 10 हजार से अधिक लोग पहुंच गए। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी और इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका हो गई। सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिला प्रशासन ने आयोजन को निरस्त करने का निर्णय लिया।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार सुबह 11:30 बजे ही आगरा पहुंच गए थे और खंदारी स्थित पदम प्राइड अपार्टमेंट में रुके थे। उन्हें दोपहर 1 बजे मंच पर आकर भक्तों को आशीर्वचन देना था। कार्यक्रम में लगभग दो घंटे का प्रवचन निर्धारित था, लेकिन दोपहर 12 बजे ही आयोजन रद्द करने का पत्र आयोजकों को सौंप दिया गया।

कार्यक्रम रद्द होने से हजारों भक्त निराश हो गए, जो धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन और आशीर्वाद के लिए दूर-दूर से आए थे। इस बीच कारोबारी पुष्कल गुप्ता के आवास पर ठहरे धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर भक्तों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने भीड़ अधिक होने के कारण अनुमति रद्द कर दी है। ऐसे में कानून को हाथ में नहीं लिया जा सकता।

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संदेश में कहा, “आपको चोट न लगे, कोई परेशानी न हो और धाम पर प्रश्नचिह्न न खड़ा हो, इसलिए हमने यह निर्णय स्वीकार किया है। आप लोग अब परेशान न हों, हम बहुत जल्द ही आगरा में दरबार लगाएंगे।”

प्रशासन का यह कदम जहां सुरक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, वहीं हजारों भक्त निराश लौटे। हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री के आश्वासन ने भक्तों में उम्मीद जगा दी है कि जल्द ही उन्हें आशीर्वचन का अवसर मिलेगा।

Releated Posts

लखनऊ: 28 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला,देखे लिस्ट

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए…

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, रात 9:58 बजे दिखेगा अद्भुत नजारा

आज रात 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। रात 9:58 बजे से शुरू…

यूपी के 2,000 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े करीब 2,000 शिक्षकों की नौकरी पर…

फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर बेचने वाला जयवीर गंगवार गिरफ्तार

लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। एसटीएफ ने बरेली से जयवीर गंगवार नामक युवक को गिरफ्तार किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top