• Home
  • Delhi
  • भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर संकट: सुप्रीम कोर्ट में याचिका, टिकट बिक्री पर भी असर
Image

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर संकट: सुप्रीम कोर्ट में याचिका, टिकट बिक्री पर भी असर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में होने वाले महामुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आमतौर पर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के टिकट कुछ ही घंटों में बिक जाते हैं, लेकिन इस बार अब तक टिकट पूरी तरह सोल्ड आउट नहीं हो पाए हैं। यह स्थिति क्रिकेट प्रेमियों और आयोजकों दोनों के लिए हैरान करने वाली है।

सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला

भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग को लेकर मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। दरअसल, चार लॉ छात्र-छात्राओं — अभिषेक वर्मा, मोहम्मद अनस चौधरी, उर्वशी जैन और स्नेहा रानी ने याचिका दाखिल की है। उन्होंने दलील दी है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों और सीमा पर तैनात सैनिकों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए इस मैच का आयोजन नहीं होना चाहिए।

बहिष्कार की घोषणा

इसके अलावा, एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बहिष्कार का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जब देश पर हमले हो रहे हैं, तब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना उचित नहीं है। इस रुख को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है, जहां लोग मैच को रद्द करने की मांग उठा रहे हैं।

टिकट बिक्री में गिरावट

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को हमेशा क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है। हर बार टिकट कुछ ही घंटों में खत्म हो जाते हैं। लेकिन इस बार एशिया कप 2025 के इस मैच के टिकट अपेक्षित संख्या में बिक नहीं पाए हैं। माना जा रहा है कि बहिष्कार और कोर्ट केस का असर दर्शकों की रुचि पर भी पड़ा है।

आगे क्या होगा?

अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। अगर अदालत याचिका को स्वीकार कर मैच रोकने का आदेश देती है, तो एशिया कप का यह सबसे बड़ा मैच रद्द हो सकता है। वहीं, अगर आयोजन तय समय पर होता है तो बहिष्कार और टिकट बिक्री पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

Releated Posts

भारत-रूस की सबसे बड़ी सैन्य साझेदारी : 5 वारशिप और 3000 रूसी सैनिकों की तैनाती का प्लान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से ठीक पहले भारत-रूस रक्षा सहयोग को लेकर…

ममता बनर्जी बोलीं—‘सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी’; टीएमसी ने मनाया सद्भाव दिवस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कोलकाता, 6 दिसंबर। विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री…

इंडिगो क्राइसिस: सरकार ने लगाया Fare Cap, अब 15,000 से ज्यादा नहीं होगा किराया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: इंडिगो एयरलाइन के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच घरेलू उड़ानों में बेतहाशा बढ़े हवाई किराए…

रोमानिया में हवा में उछली मर्सिडीज, दो कारों के ऊपर गिरकर भी बची ड्राइवर की जान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रोमानिया में एक ऐसा सड़क हादसा सामने आया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top