हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र के परतापुर गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। प्रीति नामक महिला ने अपने प्रेमी अभय के साथ मिलकर पति ओमपाल (37) की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने इसे हार्ट अटैक से हुई मौत दिखाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस के अनुसार, प्रीति और अभय पिछले दो साल से प्रेम संबंध में थे और दोनों एक साथ रहना चाहते थे। पति ओमपाल उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था। इसी वजह से दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। सोमवार देर रात दोनों ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पत्नी और प्रेमी से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

















