हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमूछ गांव में एक अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग संगरू ने नवरात्रि के पावन अवसर पर 40 वर्षीय विधवा मनभावती से विवाह किया। लेकिन शादी के महज एक दिन बाद ही उनकी मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
जानकारी के मुताबिक, संगरू की पहली पत्नी अनारी का निधन लगभग एक साल पहले हो गया था। दंपति की कोई संतान नहीं थी। रिश्तेदारों की सलाह पर संगरू ने बैजा रामपुर की रहने वाली विधवा मनभावती से शादी करने का फैसला किया। मनभावती के पति की सात साल पहले मौत हो चुकी थी और उसके एक बेटा-बेटी हैं।
सोमवार को नवरात्रि पर दोनों का विवाह मंदिर में धूमधाम से हुआ। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की मौजूदगी में हुए इस विवाह के बाद संगरू ने पत्नी व उसके बच्चों को अपने घर ले जाकर पहली रात साथ बिताई। लेकिन मंगलवार की सुबह अचानक संगरू की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में उजाला हॉस्पिटल, जौनपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर फैलते ही गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हालांकि इस मामले में पुलिस को अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। थाना अध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शव घर पर रखा गया है और अंतिम संस्कार के लिए मृतक के भतीजे का मुंबई से आने का इंतजार किया जा रहा है।
यह घटना पूरे क्षेत्र में कौतुहल और चर्चा का विषय बनी हुई है।

















