ब्रेकिंग: हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस और दीपावली से पहले प्रदेश के व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान व्यापारियों और उद्यमियों के साथ किसी भी तरह की अनावश्यक जांच या छापेमारी न की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवधि में व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलने दिया जाए, ताकि लोग बिना भय और उत्पीड़न के कारोबार कर सकें।
परफार्मेंस के आधार पर होगी तैनाती
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य कर विभाग के जोनल अधिकारियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने दो टूक कहा कि व्यापारियों या उद्यमियों के उत्पीड़न की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य कर विभाग में तैनाती का आधार अब केवल अधिकारियों की परफॉर्मेंस होगी, न कि किसी अन्य सिफारिश पर।
कर प्रणाली को सरल बनाया जाएगा
उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में जीएसटी से जुड़ी सुधार प्रक्रियाएं सकारात्मक परिणाम देंगी और कर प्रणाली को और पारदर्शी व सरल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य व्यापार को बढ़ावा देना है, न कि उसे अनावश्यक परेशान करना। सीएम योगी के निर्देशों से व्यापारी वर्ग में संतोष और राहत की भावना देखी जा रही है















