पटना, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट बंटवारे को लेकर आरजेडी (RJD) में घमासान मचा हुआ है। मधुबन विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर आरजेडी नेता मदन प्रसाद शाह ने शनिवार को पटना स्थित लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आवास के बाहर जोरदार हंगामा किया। नाराज शाह ने वहां अपना कुर्ता फाड़ लिया, जमीन पर लेटकर फूट-फूटकर रोने लगे और पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए।
मदन शाह ने दावा किया कि उन्हें मधुबन सीट से टिकट देने का आश्वासन पहले दिया गया था, लेकिन बाद में पैसे नहीं देने की वजह से टिकट काट दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे टिकट के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। आरोपों के अनुसार, RJD ने यह टिकट संतोष कुशवाहा को पैसे लेकर दिया है। शाह ने कहा कि वे 1990 के दशक से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और 2020 में भी मधुबन से चुनाव लड़ चुके हैं।
हंगामे के दौरान शाह ने सांसद संजय यादव पर टिकट बेचने के आरोप लगाए और कहा कि पार्टी ने “भाजपा एजेंट” को उम्मीदवार बना दिया है। उन्होंने कहा, “मैं गरीब आदमी हूं, अपनी जमीन बेचकर पार्टी के लिए काम किया, पर पैसे न देने पर टिकट छीन लिया गया।” उन्होंने तेजस्वी यादव को “घमंडी” बताते हुए कहा कि अब वो आम कार्यकर्ताओं से मिलते भी नहीं हैं।
रोते हुए मदन शाह ने कहा कि “महागठबंधन अब सरकार नहीं बनाएगा।” उन्होंने लालू यादव को अपना गुरु बताते हुए कहा कि वे अब भी उनके प्रति सम्मान रखते हैं, लेकिन पार्टी में अब “पैसे वालों की चलती है।”
यह घटना बिहार में टिकट बंटवारे को लेकर बढ़ते असंतोष और आरजेडी के अंदरूनी विवाद को उजागर करती है।

















