हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
गोवा/कारवार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष दिवाली का पर्व भारतीय नौसेना के वीर जवानों के साथ मनाया। वे पश्चिमी समुद्री सीमा पर तैनात नौसेना के फ्लैगशिप एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर पहुंचे और नौसैनिकों के साथ दिवाली के दीप जलाकर उत्सव साझा किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हर साल देश की रक्षा में जुटे सैनिकों और सुरक्षा बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाने का सौभाग्य मिलता है। उन्होंने कहा, “आप सभी की तरह मुझे भी अपने परिवार के साथ दिवाली मनाना प्रिय है, लेकिन मेरा असली परिवार वे जवान हैं जो देश की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं।”

INS विक्रांत पर प्रधानमंत्री ने नौसैनिकों के साथ संवाद किया, उनके परिश्रम और समर्पण की सराहना की और कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में उनकी भूमिका अमूल्य है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय नौसेना का बढ़ता सामर्थ्य “आत्मनिर्भर भारत” का प्रतीक है और यह भारत की समुद्री सीमाओं की अटूट सुरक्षा की गारंटी है।
प्रधानमंत्री ने नौसैनिकों के बीच दिवाली मिठाई बाँटी और उनसे कहा कि उनका उत्साह और अनुशासन पूरे देश को प्रेरित करता है। INS विक्रांत से लौटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर संदेश साझा करते हुए लिखा कि नौसैनिकों के बीच बिताई दिवाली ने उन्हें “नई ऊर्जा और गर्व से भर दिया”।
प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर वर्ष दिवाली देश के विभिन्न सीमांत इलाकों में तैनात सैनिकों के साथ मनाते रहे हैं — कभी सियाचिन की बर्फीली चौकियों पर, कभी लद्दाख, अरुणाचल या राजस्थान के रेगिस्तानी मोर्चों पर। इस वर्ष उनकी उपस्थिति ने नौसेना के मनोबल को नई ऊँचाई दी है।













