• Home
  • Delhi
  • प्रधानमंत्री मोदी ने नौसैनिकों के साथ INS विक्रांत पर मनाई दिवाली, कहा – “जवान ही मेरा परिवार हैं”
Image

प्रधानमंत्री मोदी ने नौसैनिकों के साथ INS विक्रांत पर मनाई दिवाली, कहा – “जवान ही मेरा परिवार हैं”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

गोवा/कारवार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष दिवाली का पर्व भारतीय नौसेना के वीर जवानों के साथ मनाया। वे पश्चिमी समुद्री सीमा पर तैनात नौसेना के फ्लैगशिप एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर पहुंचे और नौसैनिकों के साथ दिवाली के दीप जलाकर उत्सव साझा किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हर साल देश की रक्षा में जुटे सैनिकों और सुरक्षा बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाने का सौभाग्य मिलता है। उन्होंने कहा, “आप सभी की तरह मुझे भी अपने परिवार के साथ दिवाली मनाना प्रिय है, लेकिन मेरा असली परिवार वे जवान हैं जो देश की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं।”

INS विक्रांत पर प्रधानमंत्री ने नौसैनिकों के साथ संवाद किया, उनके परिश्रम और समर्पण की सराहना की और कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में उनकी भूमिका अमूल्य है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय नौसेना का बढ़ता सामर्थ्य “आत्मनिर्भर भारत” का प्रतीक है और यह भारत की समुद्री सीमाओं की अटूट सुरक्षा की गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने नौसैनिकों के बीच दिवाली मिठाई बाँटी और उनसे कहा कि उनका उत्साह और अनुशासन पूरे देश को प्रेरित करता है। INS विक्रांत से लौटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर संदेश साझा करते हुए लिखा कि नौसैनिकों के बीच बिताई दिवाली ने उन्हें “नई ऊर्जा और गर्व से भर दिया”।

प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर वर्ष दिवाली देश के विभिन्न सीमांत इलाकों में तैनात सैनिकों के साथ मनाते रहे हैं — कभी सियाचिन की बर्फीली चौकियों पर, कभी लद्दाख, अरुणाचल या राजस्थान के रेगिस्तानी मोर्चों पर। इस वर्ष उनकी उपस्थिति ने नौसेना के मनोबल को नई ऊँचाई दी है।

Releated Posts

16 साल बाद पकड़ा गया बिंदापुर हत्याकांड का आरोपी, बन गया था सेल्समैन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली के बिंदापुर इलाके में हुए एक जघन्य हत्याकांड के 16 साल बाद पुलिस ने…

अमेरिका में शटडाउन से हवाई सेवाएं ठप, 6,000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन ने देशभर की हवाई सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित…

महिला ने कोर्ट से छिपाई सैलरी, मद्रास हाईकोर्ट ने घटाया गुजारा भत्ता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट में एक महिला द्वारा अपनी वास्तविक आय छिपाने का मामला सामने आया है।…

69 लाख पेंशनर्स को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा, कर्मचारी संघ ने जताया ऐतराज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th CPC)…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top