हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 25 अक्तूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एबीके हाई स्कूल (बॉयज) में इंटर-हाउस वार्षिक खेल सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार को उत्साह और जोशपूर्ण माहौल में हुआ। मुख्य अतिथि एएमयू के वित्त अधिकारी नूरुस सलाम ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके साथ ही सप्ताहभर चलने वाले खेल समारोहों की औपचारिक शुरुआत हुई।
इस अवसर पर चारों हाउस—ब्लू, ग्रीन, रेड और येलो—के विद्यार्थियों ने अनुशासित और आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया, जिसने एकता, टीमवर्क और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण पेश किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. समीना ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि खेल विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सहयोग और आत्मविश्वास का विकास करते हैं।
विशेष अतिथि डॉ. नौशाद डब्ल्यू. अंसारी (शारीरिक शिक्षा विभाग) और सबाहुद्दीन, प्राचार्य सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज), ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और खेलभावना भी सिखाते हैं।
कार्यक्रम में खेल मशाल प्रज्वलन और कबूतर उड़ान जैसे प्रतीकात्मक आयोजनों ने शांति, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को उजागर किया। उद्घाटन समारोह का समापन विद्यार्थियों के बीच हुई रोमांचक रस्साकशी प्रतियोगिता के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर्स रईस अहमद, निदा उस्मानी और गौसिया इकबाल ने किया, जबकि फराह नज्म ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

















