हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में 10 साल पहले हुई युवक की हत्या के मामले में अदालत ने आरोपी राहुल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला एडीजे-11 पी.के. जयंत की अदालत ने बुधवार को सुनाया। दोषी राहुल को सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है।
मामला वर्ष 2015 का है, जब 22 वर्षीय स्वदेश यादव की जिला स्टेडियम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्वदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था और अलीगढ़ में किराए पर रहकर पढ़ाई करता था। मृतक के पिता राधेश्याम, निवासी दादों के गिरधरपुर ने थाना क्वार्सी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा रोज की तरह स्टेडियम से लौट रहा था, तभी रामबाग कॉलोनी के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जांच के दौरान पता चला कि स्वदेश की दोस्ती शिवानी नाम की लड़की से थी, जो अतरौली क्षेत्र की रहने वाली थी। यह रिश्ता लड़की के परिजनों को पसंद नहीं था और उन्होंने कई बार धमकी भी दी थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन बाद में राहुल, कुलदीप, यूनुस, आमिर, सुमित, राजकुमार चौधरी और मोहम्मद सिद्दीक़ उर्फ बल्लू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। मुकदमे की सुनवाई के दौरान मोहम्मद सिद्दीक़ की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य के खिलाफ ट्रायल जारी रहा।
एडीजीसी प्रमेन्द्र जैन ने बताया कि सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर कोर्ट ने राहुल को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला मृतक के परिवार को लंबी कानूनी लड़ाई के बाद न्याय दिलाने वाला साबित हुआ।















