अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।
अलीगढ़ नगर निगम ने स्मार्ट सिटी की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए स्ट्रीट लाइट ऑटोमेशन सिस्टम की शुरुआत की है। बुधवार को मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने फिरदौस नगर पुल के नीचे इस सिस्टम का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत अब शहर की 66 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें शाम को अपने आप जलेंगी और सुबह सूर्योदय से पहले स्वतः बंद हो जाएंगी। इसके साथ ही अलीगढ़, नोएडा के बाद उत्तर प्रदेश का दूसरा ऐसा शहर बन गया है, जहां स्ट्रीट लाइटें ऑटोमेशन सिस्टम से संचालित होंगी।
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सभी लाइटों की निगरानी होगी, और पार्षदों को नगर निगम द्वारा दिए गए लैपटॉप से अपने वार्ड की लाइटों की स्थिति घर बैठे देखने की सुविधा मिलेगी। इससे ऊर्जा की बचत होगी और लाइटों की आयु भी बढ़ेगी। मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि यदि किसी लाइट की मरम्मत 12 घंटे में नहीं होती है तो संबंधित कंपनी पर प्रति लाइट ₹50 का जुर्माना लगाया जाएगा।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि दो माह में चारों जोनों का सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। ट्रेडिंग इंजीनियर्स झाँसी और मैट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। जोन 1 से 4 तक कुल बजट व्यय लगभग ₹31.66 करोड़ प्रतिवर्ष तय किया गया है। इस सिस्टम से न सिर्फ सड़कों, बल्कि पार्कों, सरकारी भवनों और गलियों की लाइटें भी ऑटोमेशन के दायरे में लाई जाएंगी।















