हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
विदेशी धरती पर भारतीय गैंगवार लगातार बढ़ती जा रही है। ताज़ा मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है, जहां महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के करीबी राकेश राजदेव के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात रोहित गोदारा गैंग ने ले ली है। यह दावा गैंग द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से किया गया है। पोस्ट में गैंगस्टरों ने सौरभ चंद्राकर और राकेश राजदेव पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को फंडिंग करना भी शामिल है।

पोस्ट में कहा गया है कि “कैलिफोर्निया में राकेश राजदेव के घर फायरिंग हमारी तरफ से करवाई गई है।” यही नहीं, गैंग ने सौरभ चंद्राकर को खुली धमकी देते हुए लिखा—“टाइम रहते सुधर जाओ वरना अंजाम बुरा होगा।” गैंग ने दावा किया कि सौरभ दुबई में दाऊद इब्राहिम के भाई से मिलता है और देशद्रोह कर रहा है। धमकी में गैंग ने लिखा—“40 गार्ड रखो या 400, मरवाने का काम हम कर देंगे।”
बताया जा रहा है कि यह पहली बार है जब किसी गैंगस्टर ने सीधे सौरभ चंद्राकर को धमकी दी है। सौरभ इस समय दुबई में है, और गैंग द्वारा दी गई धमकियों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है। रोहित गोदारा, लॉरेस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, दुबई से लेकर फिलीपींस तक फैला बताया जाता है, जो बार-बार फायरिंग और हत्याओं को अंजाम दे रहा है।
महादेव ऐप मामले की वजह से पहले से जांच के दायरे में आए सौरभ और राकेश पर अब गैंगस्टर हमलों का खतरा भी बढ़ गया है। अमेरिकी एजेंसियां भी इस घटना की जांच में जुटी हैं।













