हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के सांसद चंदन सिंह चौहान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की जोरदार मांग की है। बिजनीर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंदन चौहान ने लोकसभा में बताया कि पश्चिमी यूपी से इलाहाबाद हाईकोर्ट काफी दूर है, जबकि पड़ोसी राज्यों जैसे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड के हाईकोर्ट उससे कहीं ज्यादा करीब हैं। यह मुद्दा 1981 से लगातार उठाया जा रहा है।
चंदन सिंह चौहान ने कहा कि पश्चिमी यूपी के 22 जिलों की बार काउंसिल के अध्यक्ष और सांसद भी इस मांग के समर्थन में हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड के हाईकोर्ट पश्चिमी यूपी से ज्यादा नजदीक हैं। यहां तक पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट की दूरी भी कम है।”
रालोद सांसद ने यह भी बताया कि उनके दादा और पिता ने भी इस मुद्दे को संसद में उठाया था। क्षेत्र के वकील और बार काउंसिल लंबे समय से इस मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। हाल ही में महाराष्ट्र में बॉम्बे हाईकोर्ट की पांचवीं बेंच की घोषणा हुई है, जिससे इस मांग को और बल मिला है।
सांसद ने कहा, “संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हमारे नेता चौधरी जयंत सिंह के निर्देशन में लोकसभा के पटल पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की महत्वपूर्ण मांग को मजबूती से रखा। यह हमारी पार्टी की वर्षों पुरानी जन-आकांक्षा रही है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि न्यायिक सुविधा और अधिकार पश्चिमी यूपी के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।













