हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नई दिल्ली। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ओर से परीक्षा पे चर्चा (PPC 2026) के नौवें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है। छात्र, शिक्षक और अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की जरूरत होगी। छात्र इनमें से किसी एक का उपयोग कर पंजीकरण कर सकते हैं। इस बार Digilocker के माध्यम से लॉग-इन कर आवेदन करने की सुविधा भी जोड़ी गई है, जिससे प्रक्रिया और सरल हो गई है।
पंजीकरण के लिए वेबसाइट खोलने के बाद Participate Now पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपनी श्रेणी— Student (Self Participation), Student (Participation through Teacher Login), Teacher या Parent का चयन कर “Click to Participate” पर क्लिक करें। अपना नाम और मोबाइल नंबर/ईमेल भरकर आगे की जानकारी दर्ज करते हुए फॉर्म पूरा कर सबमिट करें।
परीक्षा पे चर्चा पिछले वर्षों में भी देशभर में बेहद लोकप्रिय रहा है। वर्ष 2025 में हुए इस कार्यक्रम में ऐतिहासिक 3.53 करोड़ पंजीकरण हुए थे, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई थी। PPC 2026 का उद्देश्य छात्रों को आनंददायक शिक्षा और तनाव मुक्त परीक्षा का वातावरण प्रदान करना है।
रजिस्ट्रेशन के साथ आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल पूछने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही दस सर्वश्रेष्ठ एग्जाम वारियर्स को पीएम आवास पर प्रधानमंत्री से मिलने का मौका भी मिलेगा। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के परीक्षा से जुड़े सवालों का जवाब देते हैं। वर्ष 2018 से शुरू हुई यह पहल अब अपने नौवें संस्करण में प्रवेश कर चुकी है।













