हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर हाथीपुल के जीर्णोद्धार की दिशा में नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में 62 लाख रुपये की लागत से पुल के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव सीएम ग्रिड योजना (ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम – अर्बन) के तहत शासन को भेजा गया है। शासन से अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
करीब दो सौ साल पुराना यह पुल अलीगढ़ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान माना जाता है। पिछले दिनों हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने “बोले अलीगढ़” अभियान के तहत इस पुल की जर्जर स्थिति और पानी रिसाव की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मौके का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों से स्थिति जानी।
निरीक्षण के बाद नगर निगम ने पुल के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया। नगर आयुक्त ने बताया कि हाथीपुल को शहर की विरासत के रूप में सहेजने के लिए विशेष अनुमति और अनुदान का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि शासन से अनुमोदन मिलते ही पुल का उद्धार कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा कर इसे आकर्षक स्वरूप में पुनर्स्थापित किया जाएगा।
















