नोएडा में साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुमित और आकाश के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित को निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी की। सुमित के खाते में करीब 22 लाख रुपये प्राप्त हुए, जिन्हें उसने धोखाधड़ी से अपने खाते में ट्रांसफर करवाया और बाद में नेपाल जाकर अन्य खातों में स्थानांतरित कर दिया।
साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी के 43 लाख रुपये फ्रिज करवाए और 25 लाख रुपये रिफंड के लिए बैंक को मेल भेजा। आरोपियों के खिलाफ NCRP पोर्टल पर दो शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।