हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मतदान कम चरणों में कराया जा सकता है और यह छठ पूजा के तुरंत बाद शुरू हो सकता है। चुनाव आयोग के तीनों शीर्ष अधिकारी हाल ही में बिहार दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठकें कीं। एनडीए ने एक चरण में मतदान की मांग की, जबकि विपक्ष ने दो चरणों की मांग की। दोनों ही पक्ष चाहते हैं कि चुनाव छठ महापर्व के बाद शुरू हों।
चुनाव प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अब प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहले 1,500 की बजाय केवल 1,200 मतदाता ही वोट डाल पाएंगे। इस बदलाव का उद्देश्य बूथ पर भीड़ कम करना और प्रतीक्षा समय घटाना है। चुनाव आयोग ने यह जानकारी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
पिछले बिहार चुनाव 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान तीन चरणों में हुए थे, जिसमें 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मतदान हुआ और 10 नवंबर को मतगणना हुई थी। उस दौरान मतदान प्रतिशत 56.93% था, जिसमें महिलाओं की हिस्सेदारी 59.69% और पुरुषों की 54.45% रही।
इस बार चुनाव आयोग की रणनीति और नए मतदान नियमों के साथ मतदान प्रक्रिया और अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है।

















