हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,
प्रयागराज | 4 मई 2025
शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा प्रयागराज जिले के पिपरी कोतवाली क्षेत्र के चायल कस्बे के पास गुंगवा की बाग स्थित शिवरानी गेस्ट हाउस के समीप हुआ।
शादी से लौटते समय हुआ हादसा, तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
पूरामुफ्ती निवासी लालबहादुर पटेल के बेटे बुधराम पटेल की शादी में शामिल होने के बाद बराती लौट रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब ये लोग शनिवार रात करीब 12 बजे के आसपास कार से वापस लौट रहे थे। कार की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर जामुन के एक पेड़ से जा टकराई।
मौके पर मची चीख-पुकार, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर निकाला शव
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तत्परता से प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों की पहचान और विवरण
- सुनील कुमार (36), पुत्र नारायण पटेल, निवासी मानिकपुर
- रवि कुमार (35), पुत्र शंभूनाथ पटेल, निवासी मानिकपुर
- चंद्रबदन (42), पुत्र गुलाब, निवासी बाकराबाद, धूमनगंज
- विकास (40), एयरफोर्स कर्मी, निवासी बलिया
गंभीर रूप से घायल:
- दिलीप कुमार, निवासी बड़के कोटवा — जिनका इलाज एसआरएन अस्पताल में जारी है।
पुलिस कर रही है हादसे की जांच
पुलिस के अनुसार, कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
शोक की लहर, शादी की खुशियाँ मातम में बदलीं
घटना के बाद गांव और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई। जिस शादी समारोह में खुशी और उल्लास था, वह एकाएक मातम में बदल गया। पूरे क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे की चर्चा है।