हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 14 नवंबर 2025: मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही ने आयुक्त अलीगढ़ मण्डल संगीता सिंह को कड़ा रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया। बैठक के दौरान आयुक्त ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ में नोशनल इंक्रीमेंट से जुड़े 1100 प्रकरण अभी तक लंबित हैं, जो विभाग की गंभीर उदासीनता को दर्शाता है। इस पर उन्होंने बीएसए अलीगढ़ राकेश सिंह की कार्यशैली पर स्पष्ट आपत्ति जताई।
आयुक्त संगीता सिंह ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “इतने अधिक लंबित मामले… क्या कोई कहानी लिख रहे हैं?” उन्होंने इस स्थिति को अस्वीकार्य बताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने मण्डलीय शिक्षा निदेशक मनोज गिरी को मामले में सीधी दखल देने और सभी लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। बैठक का माहौल उस समय और गंभीर हो गया जब आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार की हीन स्तर की लापरवाही विकास कार्यों की गति को बाधित करती है और इसका सीधा असर शिक्षकों व कर्मचारियों पर पड़ता है।
क्या है नोशनल इंक्रीमेंट
जब किसी शासकीय कर्मचारी का वास्तविक वेतन नहीं बढ़ता, लेकिन रिकॉर्ड में यह दर्ज किया जाता है कि वेतन बढ़ा है, तो इसे नोशनल इंक्रीमेंट कहा जाता है। इससे पेंशन निर्धारण और भविष्य के वेतन लाभों में फायदा मिलता है। इसलिए शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए इन प्रकरणों का समय पर निस्तारण बेहद आवश्यक है।
आयुक्त के इस सख्त रुख ने विभाग को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई होगी।















