हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 03 नवंबर 2025। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान प्रभारी अधिकारी नेडा अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले को वर्ष 2026-27 तक 75,000 निजी आवासों पर सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य मिला था, जिसे संशोधित कर 2025-26 तक 6,610 और मार्च 2027 तक 28,468 संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

माह अक्टूबर 2025 तक 4,119 के मुकाबले 3,537 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं, जो 78 प्रतिशत उपलब्धि है। इस पर डीएम ने कार्य में तेजी लाने और नवंबर माह में 600 नए संयंत्र लगाने का लक्ष्य तय किया। उन्होंने प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
श्री शर्मा ने बताया कि संयंत्र लगाने के लिए बैंकों से 6 से 6.50 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध है, लेकिन बैंकों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा। इस पर डीएम ने एलडीएम अशोक कुमार सौनी को निर्देशित किया कि बैंकर्स के साथ बैठक कर योजना के सफल क्रियान्वयन में सहयोग सुनिश्चित करें।
जिले में योजना को गति देने के लिए 125 वैण्डर्स कार्यरत हैं, जिनमें से 51 स्थानीय हैं। डीएम ने लक्ष्य पूर्ति हेतु वैण्डर्स की संख्या बढ़ाने और नगर निगम क्षेत्र में अधिक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को नेट मीटरिंग और कॉन्फिगरेशन प्रक्रिया समयबद्ध निस्तारण के निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों को योजना का स्वयं लाभ लेने और कर्मचारियों को भी प्रेरित करने को कहा।
बैठक में एडीएम वित्त, अधीक्षण अभियंता शहरी व ग्रामीण, डीपीआरओ, बैंकर्स और वैण्डर्स उपस्थित रहे।















