हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 03 नवम्बर 2025। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने खाद्यान्न उठान की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सभी परिवहन ठेकेदारों को 8 नवम्बर तक शत-प्रतिशत उठान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि खाद्यान्न वितरण जैसी जनहितकारी योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही अस्वीकार्य है।
जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 6 फर्मों द्वारा परिवहन कार्य किया जा रहा है, परंतु अक्टूबर माह में मात्र 56.79 प्रतिशत उठान ही संभव हो सका है। डीएम ने इस स्थिति को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए निर्देश दिया कि सभी ट्रांसपोर्टर आवश्यकतानुसार वाहनों की संख्या बढ़ाएं और अधिकतम मानव शक्ति का उपयोग करते हुए निर्धारित समय में उठान पूर्ण करें।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा पाई गई तो ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि प्रत्येक फर्म आगामी माह से यह सुनिश्चित करे कि मासांत तक पूर्ण उठान कर लिया जाए ताकि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था सुचारु और पारदर्शी बनी रहे। उन्होंने कहा, “जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, समय पर कार्य करना ही सर्वोत्तम प्रशासन की पहचान है।”
















