• Home
  • Delhi
  • पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अब अभय सिंह चौटाला के छतरपुर स्थित फार्म हाउस में रहेंगे
Image

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अब अभय सिंह चौटाला के छतरपुर स्थित फार्म हाउस में रहेंगे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस्तीफे के करीब 40 दिन बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए। सोमवार को वह दिल्ली के धौलाकुआं स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने डेंटिस्ट से मुलाकात की। इससे पहले वह लगातार अपने आधिकारिक आवास में ही दिनचर्या निभा रहे थे और सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाए हुए थे।

रिपोर्टों के अनुसार, अब धनखड़ ने सरकारी आवास छोड़ दिया है और वह इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रमुख अभय सिंह चौटाला के दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव स्थित गदाईपुर डीएलएफ फार्म हाउस में शिफ्ट हो गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई थी कि वह सोमवार शाम 5 बजे नए पते पर पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक उनका अधिकांश सामान पहले ही वहां भेजा जा चुका था, जबकि कुछ सामान उपराष्ट्रपति निवास परिसर के एक फ्लैट में रखा गया है।

इस पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनके और धनखड़ परिवार के बीच लंबे समय से घनिष्ठ संबंध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि धनखड़ ने उनसे घर की मांग नहीं की थी, बल्कि उन्होंने स्वयं रिश्तों के आधार पर यह पेशकश की।

74 वर्षीय धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से वह सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए थे। विपक्ष ने उनके इस्तीफे को लेकर सवाल भी उठाए थे।

इस बीच, धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा से बतौर पूर्व विधायक पेंशन के लिए आवेदन किया है। वह 1993 से 1998 तक किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रहे थे। विधानसभा सचिवालय के अनुसार उन्हें 42,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। दरअसल, एक कार्यकाल पूरा करने पर यह पेंशन 35,000 रुपये होती है, लेकिन 70 वर्ष से अधिक आयु के विधायकों को राजस्थान में 20% अतिरिक्त वृद्धि का लाभ मिलता है।

धनखड़ की राजनीतिक यात्रा में कांग्रेस विधायक से लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और फिर देश के उपराष्ट्रपति तक का सफर शामिल है। अब इस्तीफे के बाद उनका जीवन एक बार फिर सादगीपूर्ण निजी दिनचर्या की ओर लौटता दिख रहा है।

Releated Posts

समस्तीपुर में कचरे में मिलीं हजारों VVPAT पर्चियां, उठे लोकतंत्र की पारदर्शिता पर सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार के समस्तीपुर जिले में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास कचरे में…

संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक, फिर हंगामेदार रहने के आसार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली, 8 नवम्बर। संसद का शीतकालीन सत्र इस बार 1 दिसंबर से 19 दिसंबर…

31 दिसंबर 2025 तक PAN को आधार से करें लिंक, वरना पैन हो जाएगा डीएक्टिवेट

सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है।…

भारत को मिली बड़ी राहत: साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top