• Home
  • अलीगढ
  • विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए हुआ भव्य विशेष सत्र व प्रबुद्ध सम्मेलन
Image

विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए हुआ भव्य विशेष सत्र व प्रबुद्ध सम्मेलन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। शहर में विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप विकसित उत्तर प्रदेश@2027 के शताब्दी पर्व को लेकर कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में भव्य विशेष सत्र और प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर प्रशांत सिंघल, उपसभापति ठाकुर दिनेश जादौन, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा एवं अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने प्रबुद्ध नागरिकों और पार्षदों का आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन में शहर के विभिन्न वर्गों जैसे पार्षद, डॉक्टर, आईएमए, एएमयू, व्यापारी, शिक्षक, मीडिया और सांस्कृतिक प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने अलीगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था, साफ-सफाई, अतिक्रमण, मार्ग प्रकाश और नालों की सफाई को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए। प्रबुद्ध जनों ने बिना किसी भेदभाव के शहर और प्रदेश के विकास में एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व और सरकार की योजनाओं की सराहना की।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मंज़र कमर, मुस्लिम धर्म गुरु मुफ़्ती ज़ाहिद, सिख समुदाय से सरदार भूपेंद्र सिंह, हिंदू समाज से कृष्णा गुप्ता, पार्षद अनिल सेंगर, आईएमए से डॉ विपिन गुप्ता, सांस्कृतिक वर्ग से पूनम सारस्वत और व्यापारी वर्ग से मास्टर ओम प्रकाश एवं विवेक बक़ाई ने विकसित उत्तर प्रदेश पर कई जनहित सुझाव प्रस्तुत किए।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि अगले 6 माह में अलीगढ़ की सूरत और सीरत में बदलाव दिखाई देगा। शहर के विकास में सीएम ग्रिड की सड़कों का निर्माण आने वाले दिसंबर तक पूरा होने से विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को सार्थक बनाने में अलीगढ़ की अग्रणी भूमिका रहेगी।

महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमें पूर्ण विश्वास है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और इस दिशा में अलीगढ़ की भूमिका अहम रहेगी।

सम्मेलन का संचालन विजय गुप्ता और मज़हर उर क़मर ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाएँ देश दीपक, अहसान रब और रजत सिंह ने संभाली। कार्यक्रम में विकसित उत्तर प्रदेश और मुख्यमंत्री के विजन की पुस्तिका सभी प्रबुद्ध नागरिकों और पार्षदों को वितरित की गई। कार्यक्रम का समापन अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

मुख्य उपस्थित व्यक्ति:
पार्षद दिनेश ठाकुर, योगेश सिंघल, राकेश ठाकुर, राजबहादुर, बॉबी कुमार, मनोज कुमार, हरिशंकर, राजकुमार, दीपक चौधरी, गंगे पहलवान, शिव कुमार, नदीम खान, अगन लाल, पवन कुमार, आजाद सिंह, सुनील निगम, भूपेंद्र लोधी, लाल सिंह, महावीर सिंह, मो.हफीज़ अब्बासी, मो. तारिक, नसी अहमद, विमलेश देवी, शाहीन, सद्दाम, अशरफी, मो.आदिल, उम्मेद, आज़म, विनीत यादव, मनोज कुमार, एम.ए.खान, डॉ मधु आंधीवाल, अकबर, सुमित कुमार, मानेंद्र सिंह, कपिल, राजकुमार, राम किशोर माहौर, योगेंद्र पाल, मो.रासीद, मो.चाँद, पूनम सारस्वत, विवेक बगाई, मास्टर ओम प्रकाश, डॉ किशोर सिंह, मंगल सैनी, कृष्णा गुप्ता, अभिषेक वरुण, राजेंद्र सिंह, गुलजार अहमद, डॉ.वीपी पांडे, मज़हर उर कमर।

Releated Posts

31 दिसंबर 2025 तक PAN को आधार से करें लिंक, वरना पैन हो जाएगा डीएक्टिवेट

सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है।…

अलीगढ़: घर बैठे करें सम्पत्ति कर का निर्धारण: नगर निगम अलीगढ़ ने शुरू की स्वकर सुविधा

अलीगढ़। शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। अब घर बैठे ही सम्पत्ति कर का स्वकर निर्धारण किया…

सीसीटीवी निगरानी में होगी अलीगढ़ नुमाइश 2026, 16 जनवरी से 10 फरवरी तक रहेगा आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) 2026 का आयोजन 16 जनवरी से…

अलीगढ़: जेएनएमसी बना सैटेलाइट सेंटर: आठ जिलों के मरीजों को मिलेगा 90 मिनट में हार्ट अटैक का उपचार

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार ने तेजी से बढ़ते हृदय रोगों को देखते हुए अलीगढ़ स्थित एएमयू के जवाहरलाल…

1 Comments Text
  • 房中秘术 says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    房中秘术、泡妞把妹、丰胸美体、奇淫巧技!价值十万电子书下载网址:https://www.1199.pw/
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top