हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो प्रॉपर्टी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से ठगी करता था। आरोपी ने नकली वसीयतनामा, इकरारनामा और अन्य कागजातों के जरिए एक व्यक्ति से करीब 74 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हरियाणा का रहने वाला है आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है और उसकी उम्र 45 साल बताई गई है। आरोपी ने दस्तावेजों की वैधता का झांसा देकर पीड़ित को भरोसे में लिया और लाखों की रकम ऐंठ ली। ठगी के बाद वह पीड़ित से संपर्क तोड़ देता था और लगातार मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था।
असली बताकर दिखाए फर्जी कागजात
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि राजेश कुमार सिंह और उसके साथियों ने उसे एक प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर नकली वसीयतनामा और अन्य दस्तावेज दिखाए। दस्तावेज असली लगने पर उसने 74 लाख रुपये दे दिए, लेकिन बाद में जांच में पता चला कि सभी कागजात फर्जी थे।
प्राधिकरण ने दी सतर्कता की अपील
पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से लोगों को ठगता आ रहा था और अब गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से एक बार फिर लोगों से अपील की गई है कि प्रॉपर्टी खरीदने से पहले उसके दस्तावेजों की वैधता की जांच जरूर कराएं। ठगों का यह गैंग आम लोगों की जीवनभर की कमाई को निशाना बना रहा है।
Ask ChatGPT