हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10 मई : 2025,
लखनऊ। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव का असर अब आम लोगों की यात्रा योजनाओं पर भी साफ दिखने लगा है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हालिया सैन्य गतिविधियों और ड्रोन हमलों के बाद लोगों ने कश्मीर और पंजाब की ओर जाने वाली अपनी यात्राएं निरस्त करनी शुरू कर दी हैं। इसका सीधा असर रेलवे और हवाई यात्रा पर पड़ा है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, लखनऊ से जम्मू और चंडीगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट निरस्तीकरण की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है। अब तक कुल 1882 यात्रियों ने अपनी बुकिंग रद्द करवा दी है। इनमें से अधिकतर यात्रियों ने टिकट आईआरसीटीसी के ऐप या ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से बुक कराए थे।
अमरनाथ यात्रा को लेकर उत्साह कायम
सीमा पर तनाव के बावजूद तीन जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है। लखनऊ में रोजाना करीब 300 श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं।
इस उत्साह का असर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट पर भी देखा जा सकता है। बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी, और अमरनाथ एक्सप्रेस में स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक वेटिंग लिस्ट 50 से 60 के बीच पहुंच चुकी है।
उड़ानों पर भी पड़ा असर, चंडीगढ़ और किशनगढ़ की चार फ्लाइटें रद्द
पाकिस्तान की ओर से सीमा पार किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद शुक्रवार को लखनऊ से चंडीगढ़ और किशनगढ़ के लिए जाने वाली चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
- इंडिगो की उड़ान 6E 6552 (लखनऊ-चंडीगढ़) और
- 6E 146 (चंडीगढ़-लखनऊ) को सुरक्षा कारणों से निरस्त कर दिया गया।
- स्पाइसजेट की उड़ान S5-222 और S5-223 (किशनगढ़) के लिए भी सेवाएं रद्द कर दी गईं।
एयरपोर्ट प्रशासन की अपील
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान से कम से कम तीन घंटे पूर्व एयरपोर्ट पहुंचें, सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं में सहयोग करें, और उड़ानों की स्थिति से संबंधित जानकारी के लिए लखनऊ एयरपोर्ट के सोशल मीडिया चैनलों या संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
सुरक्षा कारणों से चेक-इन और सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय लग सकता है, अतः यात्रियों से संयम और सहयोग की अपील की गई है।