हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2025 में व्यस्त है, जो 9 सितंबर से 28 सितंबर तक दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौंपने और रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाने की संभावना जताई जा रही है।
क्यों मिल सकती है कप्तानी केएल राहुल को?
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई प्रबंधन एशिया कप के बाद शुभमन गिल को आराम देने के पक्ष में है। गिल वर्तमान में नियमित कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में घरेलू परिस्थितियों में केएल राहुल को कप्तानी सौंपना टीम मैनेजमेंट का संतुलित निर्णय माना जा रहा है। राहुल के पास पहले भी कप्तानी का अनुभव है और वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।
जडेजा उपकप्तान के मजबूत दावेदार
रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाने पर विचार इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ऋषभ पंत अभी चोट से उबर रहे हैं और उनकी वापसी तय नहीं है। वहीं जसप्रीत बुमराह को भी आराम देने की चर्चा है। इस स्थिति में ऑलराउंडर जडेजा टीम के लिए अनुभव और नेतृत्व दोनों स्तर पर अहम विकल्प साबित हो सकते हैं।
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
- पहला टेस्ट: 02 से 06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (सुबह 9:30 बजे से)
- दूसरा टेस्ट: 10 से 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (सुबह 9:30 बजे से)
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2023 में खेली गई थी। इस बार मुकाबला भारतीय सरजमीं पर होगा, जिससे टीम इंडिया को बढ़त मिल सकती है।
भारत की संभावित टीम
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव।
यह सीरीज भारतीय टीम के लिए युवा खिलाड़ियों को आजमाने का बड़ा मौका साबित हो सकती है, वहीं कप्तानी और उपकप्तानी की नई जोड़ी से टीम को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।